January 2018 all current affairs in short answer

Spread the love

January 2018 all current affairs

 

Feburary 2018

कौन से राज्य में उच्च जोखिम गर्भावस्था पोर्टल शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है?
हरियाणा
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद किस टीम कि 17 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी होगी?
बिहार
भारत के किस पूर्व रॉ एजेंट को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया?
राजेंद्र खन्ना
श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली?
मध्य प्रदेश
भारत ने ब्लाइंड विश्व कप क्रिकेट 2018 का किसको हरा कर जीता था?
पाकिस्तान
बच्चों को दिया जाने वाला राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के तहत वर्ष 2018 का भारत पुरस्कार किसे दिया गया?
कुमारी नाजिया को
प्रवासी सांसद सम्मेलन का आयोजन 9 जनवरी को कहां हुआ था?
भारत में (भारत में यह पहली बार हुआ है )
परिवहन मंत्री ने देश के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल की नींव कहां रखी?
मुंबई (11 जनवरी)
कौन सा देश पुरुषों व महिलाओं को समान वेतन देने वाला देश बन गया है?
आइसलैंड
आर्थिक लोकतंत्र सम्मेलन का आयोजन हाल ही में कहां किया गया?
ठाणे, महाराष्ट्र (14 जनवरी को, रामनाथ कोविंद)
मोत्तानाई ग्रैंडमां किस भाषा में लिखी गई है और इसके लेखक कौन है?
जापानी भाषा में, मोरिक्को सिंजू
फरवरी 2018 में चुनाव होने की घोषणा किस- किस राज्य में की?
त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड
अग्नि-5 मारक क्षमता कितनी है और यह कहां से उड़ान भरी थी?
5000 किलोमीटर, उड़ीसा के अब्दुल कलाम द्वीप से( यह एक अंतर द्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है)
इसरो के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
के सिवन, 3 साल कार्यकाल रहेगा( इससे पहले ए एस किरण थे)
इसरो ने कार्टोसैट 2 समेत 31 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया है यह प्रक्षेपण कहां किया गया वह कौन सा प्रक्षेपण है?
श्रीहरिकोटा सतीश धवन स्पेस के अंदर से, 100 वाँ प्रक्षेपण है( पीएसएलवी-सी 40 से ए एस किरण की अध्यक्षता में हुआ था, इसमें भारत के 3 और अन्य 6 देशों के 28 उपग्रह थे)
भारत के नवनियुक्त विदेश सचिव कौन बने हैं?
विजय केशव गोखले (2 साल का कार्यकाल, यह भारत जर्मनी चीन अमेरिका हांगकांग के राजदूत भी रह चुके हैं, इससे पहले जयशंकर थे)
हाल ही में संपन्न रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता कौन हैं?
विदर्भ (उपविजेता दिल्ली)
के सीबीआई ने हाल ही में आधार दर( बेस रेट) में कटौती की है इस कटौती के बाद SBI की आधार दर कितनी हैं?
8.65 फ़ीसदी
परिवहन मंत्री (नितिन गडकरी) नीतीश के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल की नींव कहां पर रखी?
मुंबई
इसरो ने 12 जनवरी को सैटेलाइट लांच किया था जो कि कार्टोसैट 2 था, कौन सा मिशन था?
100वां मिशन( मिशन का दूसरा नाम -आई इन द स्काई )
किस खिलाड़ी ने स्कीइंग में भारत के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय पदक जीता है?
अंतर ठाकुर (9 जनवरी को, 21 वर्षीय, तुर्की में आयोजित हुआ था)
राष्ट्रपति ने 11 जनवरी को किस राज्य में धर्म धम्म सम्मेलन का उद्घाटन किया?
बिहार
उत्तर प्रदेश की पुलिस महानिदेशक( डीजीपी )कौन बने है?
ओमप्रकाश सिंह( पहले सुलखान सिंह थे)
जोंजीला सुरंग जम्मू कश्मीर में है यह किस राजमार्ग पर है?
जोजिला दर्रा श्रीनगर कारगिल- लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर है,( यह कश्मीर घाटी और लद्दाख के बीच मौसम में संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित हैं, इसकी लंबाई 14.150 किलोमीटर है)
सिक्किम राज्य में अपना पहला ब्रांड अंबेसडर किसे घोषित किया है?
ए आर रहमान को
भारत ने हाल ही में अब तक का सबसे तेज और पहला मल्टीपेटा फ्लोप्स सुपर कंप्यूटर स्थापित किया है, उसका क्या नाम है?
प्रत्यूष( पुणे में स्थापित किया है, मौसम जलवायु के पूर्वानुमान संबंधी)
भारत ने हाल ही में किस देश के साथ सीमा पारगमन समझौता( आवागमन) को मंजूरी दी है?
म्यांमार( सीमा से सटे हुए लोग देश में आ सकते हैं)
महाराष्ट्रओपन( चेन्नई ओपन) टेनिस टूर्नामेंट 2017 का खिताब किसने जीता?
जिल सिमोन, अफ्रीका की केविन को हराकर
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जूट पैकेजिंग मटेरियल एक्ट 1987 के अंतर्गत कितने प्रतिशत खाद्य पदार्थों की पैकिंग जूट के थैले में अनिवार्य की है?
90 प्रतिशत
गैलप इंटरनेशनल किस सलाना संरक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व में लोकप्रिय नेताओं की सूची में कौनसा स्थान मिला?
1. जर्मनी की चांसलर एंजिला 2. उसके राष्ट्रपति मैक्रोन 3. भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
P-8 आई सिमुलेटर सौदे के अंदर सिमुलेटर मैसर्स बोइंग से खरीदे जाएंगे ,इसकी विशेषता क्या है?
1.यह विमान लंबी दूरी की पनडुब्बी रोधी युद्ध तथा समुद्री तत्वों की निगरानी जैसे सामरिक जरूरतों से लेश है
2. इसी नौसेना बहुत कम लागत पर पायलटों को इस विमान को उड़ाने का प्रशिक्षण दे सकेगी
भारत का रक्षक बल के साथ द्विवार्षिक ‘खोज एवं बचाव’ अभ्यास हाल ही में विशाखापट्टनम में आयोजित किया गया?
जापान (वायु सेना और नौसेना, 17 जनवरी)
2018 में 70 वां सेना दिवस मनाया गया?
15 जनवरी को
ICC वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार किसको मिला?
विराट कोहली
वर्ष का श्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेट का पुरस्कार किसे मिला?
विराट कोहली
वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट का पुरस्कार किसको मिला?
स्टीव स्मिथ को
सक्षम यादव सिंह किस खेल से संबंधित है?
पावर लिफ्टर( 2017 में स्वर्ण पदक जीता,हाल ही में मृत्यु हो गई, कार एक्सीडेंट में)
किस देश ने होप मैन कप 2018 जीता?
स्विजरलैंड
आसियान-भारत प्रवासी भारतीय दिवस 2018 कहां हुआ?
सिंगापुर में( 6 और 7 जनवरी को)
75 वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार में सर्वाधिक पुरस्कार किस फिल्म ने जीते हैं?
three billboards outside embbing, missouri

Budget 2018           January 2018          Feburary 2018      

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Translate »
error: Sorry This is Not Worked.. Contact youth growth