February 2018 all current affairs in Hindi

Spread the love

 February 2018 all current affairs in Hindi

 

January

हाल ही में महात्मा गांधी सरबत विकास योजना कहां पर शुरू की गई है?
पंजाब में
हाल ही में किस राज्य में जनरल स्टोर्स पर तंबाकू बेचना प्रतिबंधित किया गया है?
महाराष्ट्र
हाल ही में किस राज्य में एक जिला एक उत्पाद परियोजना शुरू की गई है?
उत्तर प्रदेश
हाल ही में नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना किस राज्य में शुरू की गई है?
महाराष्ट्र
हाल ही में भारत के वीर अभियान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
अक्षय कुमार को
हाल ही में स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत अभियान के अंबेसडर राष्ट्र के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
काजोल को
हाल ही में किसे पांचवें यश चोपड़ा मेमोरियल पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है?
आशा भोंसले (जो की एक सिंगर है उसको देने की घोषणा की है,16 फरवरी को की गयी )
हाल ही में किसने न्यूक्लियर फ्यूल कॉन्प्लेक्स (NFC) नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप ग्रहण किया?
दिनेश श्रीवास्तव
किस देश के गोताखोरों द्वारा विश्व की सबसे लंबी जलमग्न सुरंग खोजी गई है?
मेक्सिको (347 किलोमीटर सुरंग की लंबाई)
हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा किस को लाभ प्रदान करने हेतु गोवर्धन योजना की शुरूआत की गई है ?
किसानों के लिए
प्रथम अंतरराष्ट्रीय कला मेला कहां आयोजित किया गया ?
नई दिल्ली में( 4 फरवरी को, वेंकैया नायडू ने उद्घाटन)
हाल ही में केंद्र सरकार ने किस लिए’ विनयशील ओबेरॉय समिति’ का गठन किया?
सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिए( 7 फरवरी को, निर्मला सीतारमण द्वारा)
हाल ही में कौन साहित्य अकादमी के नए अध्यक्ष चुने गए हैं?
चंद्रशेखर कंबार (पहले-कृष्णा गोकक, साहित्य अकादमी की स्थापना 1954 में हुई थी)
23वां सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल 2017 – 18 का खिताब किस टीम ने जीता?
तमिलनाडु (उपविजेता मणिपुर)
भारतीय विदेश सेवा के अशोक दास किस देश में भारत के राजदूत नियुक्त हुए हैं?
ब्राजील (13 फरवरी)
आयुष्मान भारत योजना का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
डॉ दिनेश अरोड़ा (आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 10 करोड परिवार को ₹500000 स्वास्थ्य पर खर्च होंगे, 2018 – 19 बजट)
विश्व सतत विकास सम्मेलन, 2018 कहां आयोजित की गई?
नई दिल्ली में (भारत के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन)
भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2017 वन क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि किस राज्य में हुई है? (फरवरी 2018 में रिपोर्ट पेश की)
आंध्र प्रदेश (वन मंत्री डॉ हर्षवर्धन, भारत के 24.41% भू भाग पर वन है, और विश्व का 2.4% भाग है)
किसानों की आय दोगुनी करने संबंधित विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
दिल्ली में (19 -20 फरवरी)
71 वां बाफ्टा पुरस्कार, 2018 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया?
थ्री बिलबोर्ड आउटसाइड एबिंग, मिसौरी( 18 फरवरी को लंदन में )
आठवीं अंतर्राष्ट्रीय थिएटर ओलंपिक्स का समापन कहां हुआ?
गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई (मैत्री का ध्वज थीम था, वेंकैया नायडू द्वारा समापन किया गया)
विश्व पर्यावरण दिवस 2018 की मेजबानी कौन करेगा?
भारत (2017 की कनाडा )
हाल ही में कौन सा रेलवे स्टेशन देश का पहला ऑल वुमेन रेलवे स्टेशन बना है ?
गांधीनगर रेलवे स्टेशन (नगरीय रेलवे स्टेशन, माटुंगा रेलवे स्टेशन मुंबई – उपनगरीय)
हाल ही में विश्व की सबसे ऊंची हनुमान जी की मूर्ति कहां पर तैयार की गई है?
सोलन जिले के सुल्तानपुर में तैयार की गई है ( मूर्ति 151 फीट ऊंची है, मूर्ति का निर्माण नरेश कुमार ने करवाया है, वर्तमान में हनुमान जी की सबसे ऊंची मूर्ति 135 फुट आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में स्थित है)

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया जाता है?
21 फरवरी को (यूनेस्को द्वारा 1999 में शुरुआत )
लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट कौन बनी है?
अवनी चतुर्वेदी (Mig -21, 19 फरवरी, गुजरात)
पृथ्वी 2 मिसाइल का एकीकृत कहां से सफल रात्रि कालीन परीक्षण किया जो कि सतह से सतह मार करती है?
चांदीपुर से (उड़ीसा, 21 फरवरी)
‘गो बैंकिंग रेट्स’ सर्वे के अनुसार रहने के लिए विश्व का सबसे सस्ता देश कौन सा है और भारत का कौन सा स्थान है?
दक्षिण अफ्रीका सबसे सस्ता देश और भारत का दूसरा स्थान है (कुल 112 देश, बरमुंडा सबसे महंगा)
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा किस जिले में नए वन्य जीव अभ्यारण की स्थापना को मंजूरी दी गई है?
घोड़ाजारी (मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस)
दूसरा भारत – नेपाल व्यापार मेला तथा पर्यटन महोत्सव 2018 कहां आयोजित किया गया?
देहरादून (2 – 8 फरवरी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने उद्घाटन किया)
हाल ही में किस देश ने सूक्ष्म उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने में सक्षम विश्व के सबसे छोटे रॉकेट का सफल परीक्षण किया है?
जापान (SS-520,10M Hight)
फरवरी,2018 में एक विशाल सुंदर ग्रह पृथ्वी के समीप से गुजरा उस क्षुद्र ग्रह का नाम बताइए?
2002 AJ 129
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लक्ष्य को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
आठ करोड़ (50000000 पहले था)
आठवीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2018 का खिताब किसने जीता है?
रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (मध्य प्रदेश उपविजेता, कुल 120 टीमों ने भाग लिया)
भारतीय तैराक ने सबसे कम उम्र में हो ओशन (समुंदर)सेवन चैलेंज पूरा कर कीर्तिमान स्थापित किया?
रोहन मोरे (11 फरवरी को, 22 किलोमीटर दूरी 8 मिनट तथा 37 सेकंड में पार की, तेनजिंग नोर्गे अवार्ड रामनाथ कोविंद द्वारा दिया गया)
हाल ही में काला घोड़ा कला महोत्सव 2018 कहां आयोजित किया गया?
मुंबई (पर्यावरण से संबंधित)
हाल ही में ‘भारत रूस कृषि व्यापार सम्मेलन’ कहां आयोजित हुआ?
13 फरवरी को नई दिल्ली में
किस राज्य की सरकार आठवीं कक्षा तक के छात्रों हेतु ‘हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’ का नया विषय शुरू करने की घोषणा की गई?
दिल्ली (दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया)
फरवरी,2018 में ABN एमरो वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट मेंएकल खिताब किस खिलाड़ी ने जीता?
रोजर जवानी फेडरर
हाल ही में किसे ‘स्टार्टअप ऑफ द ईयर 2017’ के रूप में मान्यता दी गई है?
मिल्क बास्केट (14 फरवरी)
अल्पसंख्यक हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला संस्थान कहां स्थापित किया जाएगा?
अलवर( राजस्थान)
केंद्र सरकार द्वारा जल का संरक्षण तथा इस का स्तर बढ़ाने हेतु अटल भू जल योजना की कब से शुरुआत होगी?
अप्रैल, 2018 (6000 करोड बजट, विश्व बैंक और केंद्र की बराबर साझेदारी है)
हाल ही में किस राज्य में अंतोदय आहार योजना शुरू की गई है?
हरियाणा (17 फरवरी को शुरुआत की गई, ₹10 में भरपेट खाना मिलता है )
250 ATP वर्ल्ड टूर (हाल ही में) पुरुष टेनिस प्रतियोगिता न्यूयॉर्क ओपन, 2018 का एकल विजेता कौन है?
केविन एंडरसन (उपविजेता सेम क्यूरे)
पैलेस क्वीन हमसफर एक्सप्रेस का उद्घाटन किसने किया और यह किन शहरों के बीच चलती है?
मैसूर और उदयपुर (मैसूर में नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी को उद्घाटन किया)
फरवरी 2018 के मध्य वतन को जानो कार्यक्रम कहां आयोजित किया गया?
जम्मूकश्मीर (11 से 20 फरवरी)
इंडियन नेवल एकेडमी (INA) एक कमांडेंट रूप में पदभार किसने ग्रहण किया?
वाइस एडमिरल आर बी पंडित
किस राज्य की सरकार द्वारा अस्मिता योजना का शुभारंभ किया जाएगा?
महाराष्ट्र (8 मार्च को)
विश्व रेडियो दिवस कब मनाया जाता है?
13 जनवरी (13 फरवरी 1946 को स्टार्ट हुआ था)
वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2018 (फरवरी) कहां आयोजित किया गया?
दुबई (नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व किया था, भारत की तरफ से)
WCIT( कांग्रेस ऑन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) 22 th कहां आयोजित किया गया?
हैदराबाद ( 19-21 फरवरी, भारत में यह पहली बार हुआ है)
फरवरी 2018 में ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी ‘वैश्विक भ्रष्टाचार बोध सूचकांक 2017’ मैं भारत का कौन सा स्थान है?
81th (प्रथम स्थान सोमालिया को मिला है, सोमालिया जो देश है वह सबसे भ्रष्ट देश है , न्यूजीलैंड(89th) सबसे ईमानदार देश है)
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का पहला सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?
नई दिल्ली( 22 फरवरी को घोषणा की गई)
19 फरवरी से 4 मार्च 2018 के दौरान किन देशों के बीच संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास गरुण शक्ति 2018 का आयोजन किया गया?
भारत और इंडोनेशिया (6th संस्करण)
हाल ही में किसने ‘HIV / एड्स’ से पीड़ित लोगों के लिए वायरल लोड टेस्ट का शुभारंभ किया?
जेपी नड्डा
28 फरवरी 2018 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मुख्य विषय क्या था?
एक स्थाई भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में प्लेयर ऑफ द सीरीज किसे चुना गया?
वेर्नोन फिलेंडर
विश्व का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज प्लांट किस जगह अनावरण किया गया है?
कैलिफोर्निया
भारत अंडर-19 विश्व क्रिकेट कप कितनी बार जीता है?
4 बार( 4th बार फरवरी 2018 में जीता, ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता, पृथ्वी शाह की कप्तानी में जीता, शुभमन गिल मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे)
एग्जाम वॉरियर्स पुस्तक किसने लिखी थी?
नरेंद्र मोदी (परीक्षा में तनाव से संबंधित, सुषमा स्वराज ने लॉन्च की)
हाल ही में अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कहां किया था?
डॉ अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया (1000 किलोमीटर तक पर पेलोड ले जाने में सक्षम, लगभग 15 मीटर लंबी)
फॉल्कन हैवी रॉकेट अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स के द्वारा प्रक्षेपित की गई यह किस ग्रह के लिए भेजी गई?
मंगल ग्रह( दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट)
किस देश में अराजकता व्याप्त हो जाने के बाद आपातकाल लगा दिया गया?
मालद्वीप
के वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन बने हैं?
ओम प्रकाश रावत( पहले अचल कुमार ज्योति थे)
भारत के चुनाव आयुक्त कौन बने हैं?
अशोक लवासा(23 जनवरी 2018 को, इन्होंने ओमप्रकाश का स्थान लिया है)
नेपाल के नए प्रधानमंत्री बने हैं उनका नाम क्या है?
केपी शर्मा ओली( 41 में प्रधानमंत्री, 15 फरवरी 2018, इससे पहले शेर बहादुर प्रधानमंत्री थे)
भारतीय खेल प्राधिकरण (1984 में स्थापित) के महानिदेशक कौन बने हैं?
नीलम कपूर (7 फरवरी 2018)
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड(NSG) के महानिदेशक ( D G) कौन बने हैं?
सुदीप लखटकिया (1 फरवरी 2018 से जुलाई 2018 तक रहेंगे, सुदीप लखटकिया पहले CRPF के थे, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के इससे पहले sp सिंह थे)
हाल ही में आयोजित स्नूकर कप किस टीम ने जीता है?
भारत ने (पाकिस्तान उपविजेता रहा)
5जी का पहला परीक्षण कौन सी कंपनी ने किया?
Airtel और हुवेई (3GB प्रति सेकंड डाटा स्पीड दर्ज की गई, हुवेई उपकरण निर्माता कंपनी है)
नौसेना के ‘MILAN 2018’ संयुक्त अभ्यास में कितने देशों ने भाग लिया?
16
भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर किस राज्य में 1 मार्च से DSP बन गई हैं?
पंजाब
हाल ही में किस राज्य में दहेज प्रथा की समाप्ति हेतु योजना शुरू की गई है?
उत्तर प्रदेश (गरीब लड़की के परिवार को ₹35000 सहायता प्रदान की जाएगी)
हाल ही में वहां से कार्बन डाइऑक्साइड को खींचकर सिंथेटिक हाइड्रोकार्बन फ्यूल बनाने का प्लांट कहां स्थापित किया गया है?
कनाडा
हाल ही में रोमानिया के प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
वियोरिका डैन्सिला
हाल ही में किस देश के सेंसर बोर्ड ने कुमावत फिल्म को देश में प्रतिबंधित किया है?
मलेशिया सेंसर बोर्ड ने

हाल ही में भारत का पहला एयर क्लीनिक कहां खोला गया है?
मणिपुर में (यह एड क्लीनिक दूरदराज के गांव में नियमित दौरा करेगा जिसमें भी प्रकार की दवाएं मौजूद होगी, स्थिति में प्रसव भी करवाया जाएगा, खून भी उपलब्ध रहेगा)

Budget 2018           January 2018          Feburary 2018        

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Translate »
error: Sorry This is Not Worked.. Contact youth growth