Library Award in Hindi

Spread the love

पुस्तकालय पुरस्कार(Library Award)

ALL Library Post

All Library Topic

 

प्रश्न – जॉन कॉटन डाना(John Cotton Dana) पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?

अमेरिका की स्पेशल लाइब्रेरी एसोसिएशन(SLA) द्वारा

प्रश्न – ग्रंथालय भूषण अवॉर्ड(Granthalaya Bhushan Award) के बारे में बताएं?

यह अवॉर्ड 1979 में महाराष्ट्र पुस्तकालय संघ के द्वारा  स्टार्ट किया गया और यह अवार्ड सर्वप्रथम MT इलियान भाऊसाहेब दलाल को दिया गया।

प्रश्न – बाउकर बिबलियोग्राफी पुरस्कार के बारे में बताएं?

यह पुरस्कार 1975 से  पुस्तकालय व्यवसाय के कॉलेजों के छात्रों को बिबलियोग्राफी के कार्य के लिए दिया जा रहा है।

आप देख रहे हैं यूथ ग्रोथ

प्रश्न – RANGANATHAN  KAULA Award के बारे में बताएं?

यह पुरस्कार, पीएन कौला एंडॉमेंट फॉर लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, गुंटूर,आंध्र प्रदेश  द्वारा स्थापित किया गया है। यह पुरस्कार सर्वप्रथम 1981 में प्रोफेसर एस बसरुद्दीन को दिया गया।

प्रश्न – ALA ग्रोलियर फाउंडेशन अवॉर्ड कब प्रारंभ किया गया?

1968 में

प्रश्न – रंगनाथन पुरस्कार किस लिए दिया जाता है?

वर्गीकरण शोध के लिए प्रदान किया जाता है।

प्रश्न – सर्वप्रथम रंगनाथन पुरस्कार  किसको दिया गया?

डेरेक आस्टिन को प्रेसिस के विकास में योगदान देने के लिए

प्रश्न – गुस्टुव हॉफमैन स्टडी ग्रांट और गुस्टुव वेस मेल लिट्रेसी पुरस्कार किसके द्वारा दिया जाता है?

IFLA

प्रश्न – रोबिकन्स पदक किसको दिया जाता है?

आप देख रहे हैं यूथ ग्रोथ

पुस्तकालय प्रशासन और संगठन में नई और विकसित विधि तथा तकनीक के कल्पना शक्ति के लिए 2 साल में एक बार दिया जाता है।

प्रश्न – सर्वप्रथम मेल्विल डेवी पुरस्कार किसको दिया गया?

1953 में राल्फ आर शाह को

प्रश्न – सेयर्स मेमोरियल पुरस्कार किसको दिया जाता है?

यह पुरस्कार लाइब्रेरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित परीक्षा में वर्गीकरण में समंक प्राप्त करने वाले छात्र को प्रदान किया जाता है।

Youth growth Our Growth Library Growth(4000+ Library Question)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Translate »
error: Sorry This is Not Worked.. Contact youth growth
%d bloggers like this: