Important National Library in Hindi

Spread the love

Important National Library In Hindi

ALL Library Post

 

प्रश्न – किस देश के पुस्तकालय को सर्वप्रथम राष्ट्रीय संपत्ति घोषित किया गया?

फ्रांस के (1795)

प्रश्न – चीन के राष्ट्रीय पुस्तकालय का नाम बताइए?

पीकिंग

प्रश्न – संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय पुस्तकालय का नाम बताइए?

Library of Congress (LOC)

प्रश्न – लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस कहां पर है?

वाशिंगटन, डीसी, संयुक्त राज्य अमेरिका

प्रश्न – विश्व का सबसे बड़ा पुस्तकालय कौन सा है?

LOC(अमेरिका)

प्रश्न – लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस की स्थापना कब हुई?

24 अप्रैल 1800 को

प्रश्न – इंग्लैंड का राष्ट्रीय पुस्तकालय ब्रिटिश लाइब्रेरी की स्थापना कब हुई?

1973

प्रश्न – डॉ अल्बर्ट मेंसब्रिज (Dr. Albert Mensbridge) कौन थे?

ग्रेट ब्रिटेन के राष्ट्रीय पुस्तकालय के संस्थापक

प्रश्न – ब्रिटिश लाइब्रेरी(इंग्लैंड की नेशनल लाइब्रेरी) कहां पर है?

Euston Road, London

प्रश्न – KVINFO डेनिश लाइब्रेरी की स्थापना कब और किसने की थी?

Nynne Koch ने, 1964 में

प्रश्न – KVINFO का पूरा नाम क्या है?

Kon,Viden, Information and Forsking (The Danish Centre for research on women gender)

प्रश्न – National Library of France (Bibliotheque nationale de France) की स्थापना कब और कहां पर हुई?

सन 1440 में Paris, France, में

प्रश्न – स्टेट लेनिन लाइब्रेरी की स्थापना कब और कहां पर हुई?

सन 1862 में मास्को, रूस में (किताबों के संग्रह के लिए रूस में सबसे बड़ा और दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा है। 1992 में इसका नाम नेशनल लाइब्रेरी ऑफ रूस कर दिया गया)

प्रश्न – UK की नेशनल लाइब्रेरी कौन सी है और उसकी स्थापना कब हुई?

ब्रिटिश लाइब्रेरी यूनाइटेड किंगडम का राष्ट्रीय पुस्तकालय है जो कि लंदन में स्थित है और यह सूचीबद्ध कैटलॉगों की संख्या के साथ दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुस्तकालय है। इसकी स्थापना 1973 में हुई थी। 1973 से पहले, पुस्तकालय ब्रिटिश संग्रहालय का हिस्सा था। ब्रिटिश लाइब्रेरी एक्ट 1972 ने संग्रहालय से पुस्तकालय विभाग को अलग कर दिया।

प्रश्न – ब्रिटिश म्यूजियम की स्थापना कब हुई?

सन 1753 में UK में

Indian National Library in Hindi #1

Indian National Library in Hindi #2

All Librarian,Director and DG of Indian National Library

प्रश्न – दुनिया का पहला राष्ट्रीय सार्वजनिक संग्रहालय कौन सा है?

ब्रिटिश म्यूजियम(पहली बार 15 जनवरी 1759 को मोंटागु हाउस में जनता के लिए खोला गया।)

प्रश्न – ड्यूश नेशनलबिब्लियोथेक या डीएनबी (Deutsche Nationalbibliothek or DNB) किस देश की नेशनल लाइब्रेरी है?

जर्मनी की है और इसकी स्थापना 1912 में हुई थी।

प्रश्न – नेशनल डाइट लाइब्रेरी(National Diet Library/NDL)कहां पर है और इसकी स्थापना कब हुई?

जापान में, 1948 में

प्रश्न – National Library of China कहां पर है और इसकी स्थापना कब हुई?

बीजिंग में नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ चाइना(NLC) पीपल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना की राष्ट्रीय लाइब्रेरी है। यह एशिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है। इसकी स्थापना 1909 में हुई थी।

प्रश्न – पाकिस्तान की नेशनल लाइब्रेरी कौन सी है और उसकी स्थापना कब हुई?

पाकिस्तान की नेशनल लाइब्रेरी National Library of Pakistan है जो कि इस्लामाबाद में स्थित है और इसकी स्थापना 1951 में हुई थी तथा इसको 1993 में पुनर्गठित किया गया।

Youth growth Our Growth Library Growth(4000+ Library Question)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Translate »
error: Sorry This is Not Worked.. Contact youth growth
%d bloggers like this: