Main Word of Library Science in Hindi (Library and society)

Spread the love

Main Word of Library Science in Hindi (Library and society)

All Library Topic

Youth growth Our Growth Library Growth

मुख्य शब्द (Main Word)

औपचारिक शिक्षा(Formal Education) – ऐसी शिक्षा जो किसी विशेष निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर किसी विशेष पर पर प्राप्त की जाती है। किसी संस्थानों, विश्वविद्यालयों, विद्यालयों आदि के द्वारा जा सकती है।

अनौपचारिक शिक्षा (Informal Education) – ऐसी शिक्षा जो किसी निर्धारित पाठ्यक्रम के द्वार पर प्राप्त न करके सामान्य रूप से प्राप्त की जाती है। कार की शिक्षा लाइब्रेरी के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है और इसका प्रोढ शिक्षा प्रमुख उदाहरण है।

मुक्त प्रवेश प्रणाली (Open access System) – पाठक की पुस्तकालय में बिना किसी समस्या के पुस्तकों तक पहुंच अर्थात पाठक पूर्ण स्वतंत्रता के साथ भंडारण कक्ष में पुस्तकों तक पहुंच सकता है और अच्छी तरह अवलोकन कर सकता है।

बंद प्रवेश प्रणाली(Close Access System) – मुक्त प्रवेश प्रणाली (Open access System) का विपरीत अर्थात पुस्तकों तक पहुंच में पूर्ण स्वतंत्रता नहीं होती।

लाइब्रेरी सेस (Library Cess) – पुस्तकालय अधिनियम के अंतर्गत स्थानीय प्राधिकरण द्वारा विशेष प्रकार का कर

सर्व कार्यकर्ता पुस्तकालयी(Do all Librarian) – ऐसा पुस्तकालय जिसमें समस्त कार्य एक ही व्यक्ति द्वारा किया जाता हो।

बाल विकास पुस्तकालय(child development library) – बाल विकास से तात्पर्य उस विकास से है जो स्पष्ट दृष्टिगोचर हो जैसे कि कर्मचारियों की नियुक्ति, निर्माण, पुस्तकों की खरीद और बिक्री इत्यादि।

व्यस्क विकास पुस्तकालय (Adult development library) – व्यस्क विकास दृष्टिगोचर नहीं होता जैसे कि कर्मचारियों की व्यवसायिक कौशल में विकास, तकनीक का विकास, पुस्तकालय सेवा गुणवत्ता इत्यादि।

स्‍वत्‍वाधिकार – कानून द्वारा साहित्‍यिक, नाट्यक्षेत्र, संगीत व कलात्‍मक कार्यों के सर्जकों(Creators of artistic works) एवं सिनेमेटोग्राफ फिल्‍मों एवं ध्‍वन्‍यांकन (Sound recording) के निर्माताओं को दिया गया एक अधिकार है

प्रयोक्ता शिक्षा/ पाठक शिक्षा(Reader education) –  पुस्तकालय के सर्वोत्तम उपयोग के लिए पाठक को दिए जाने वाले निर्देश और प्रशिक्षण

पुस्तकालय प्रसार सेवा (library extension service) – पुस्तकालय की उन गतिविधियों से है जिसके द्वारा पुस्तकालय सेवा का विस्तार उन पाठकों तक किया जाता है जो पुस्तकालय तक किसी कारणवश नहीं पहुंच पाते।

पुस्तकालय प्रचार सेवा (Library promotion service) – प्रसार सेवा से आशय है  जिसके द्वारा जिन व्यक्ति को पुस्तकालय की जानकारी नहीं है जिया अधूरी जानकारी है या पुस्तकालय के प्रति उदासीन हैं, को पुस्तकालयों की सेवाओं से अवगत कराया जाता है।

शाखा पुस्तकालय(Branch library) – किसी कारणवश (भौगोलिक परिस्थिति या अन्य कारण)  पुस्तकालय तक पाठक की पहुंचने होने पर उसके पास में पुस्तकालय की एक शाखा खोलना

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Translate »
error: Sorry This is Not Worked.. Contact youth growth
%d bloggers like this: