Librarian and assistant librarian most important Interview Question#2

Spread the love

Librarian and assistant librarian most important Interview Question

See video

WIth Answer Video

Subscribe to all Post in your email

 

प्रश्न – सबसे पहला क्वेश्चन रहता है कि आप अपने बारे में बताइए ?

इस प्रश्न का उत्तर देते समय हमें विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए ।

सबसे पहले हमें अपने बारे में कुछ बताना चाहिए जैसे कि अपना नाम, पिताजी का नाम, माता जी का नाम, अपना शहर

 

विशेष टिप्स इस क्वेश्चन से संबंधित

 

1.आपको जो भी बताना है बिल्कुल कम समय में ज्यादा बातें बतानी होती है ।

  1. आपको वह बातें नहीं बतानी होती जिससे इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपकी बातों से उभने लगे ।
  2. आपको बिल्कुल सही जानकारी देनी है इस प्रश्न से संबंधित ।
  3. आपको क्या पसंद है वही बताएं जिसका आपको नॉलेज हो क्योंकि जो पसंद होगा उसी से इंटरव्यू लेने वाला क्वेश्चन पूछ सकता है ।
  4. आप उस दिन का अखबार जरूर पढ़ कर जाए और जो भी आपका अखबार में आया है उसकी सारी डिटेल देखकर जाएं ।

प्रश्न – आपकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है ?

आपने स्टडी में क्या किया है, आपके मार्क्स कितने आए हैं, आपका क्या एक्सपीरियंस है। (इस के अंदर आपको उच्च क्लॉस के बारे में में बताना चाहिए। कम से कम समय में आप को यह बताना चाहिए अगर वह आप की बातों में इंटरेस्ट ले रहे हो तो उनको सारी जानकारी देनी चाहिए वरना शार्ट में ही देनी चाहिए)

 

प्रश्न – आपके इस विषय में इतने कम नंबर क्यों आए हैं? आपने इस विषय की पढ़ाई कहां पर की थी?

 

यह क्वेश्चन तभी पूछा जा सकता है जब आप के नंबर कम हो ।

आपको इस क्वेश्चन का आंसर इतना ही देना है कि माफी चाहता हूं सर यह मेरा कमजोर विषय है इस पर मैं ज्यादा जोर देने की कोशिश कर रहा हूं ।

और इस विषय की पढ़ाई मैंने ____ कॉलेज से की है ।

 

प्रश्न – जॉब क्यों करना चाहते हैं?

यह क्वेश्चन कई बार पूछ लिया जाता है तो इसका उत्तर किस प्रकार दिया जाए यह महत्वपूर्ण प्रशन बन जाता है ।

सर मेरा किताबों में ही मन लगता है और मेरी शुरू से ही किताब पढ़ने की इच्छा रहती थी और मेरी इच्छा लाइब्रेरी ज्वाइन करने की है ताकि मैं इस क्षेत्र में मेरी इच्छा के साथ-साथ कुछ बेहतर कर सकूं और स्टूडेंट के लिए अच्छी लाइब्रेरी और पढ़ने का माहौल बनाऊं और मेरी इच्छा के साथ – साथ घर का बजट के साथ मेरी जरूरतें पूरी कर सकूं।

 

प्रश्न – आपने पिछली जॉब क्यों छोड़ दी (अगर आप पिछली जॉब कर रहे हो तो)

इस क्वेश्चन का आंसर देना बहुत कठिन हो जाता है अगर आप पहले से तैयार नहीं है तो हम इसका उत्तर देने की कोशिश करेंगे जहां तक संभव हो सके।

मेरी पुस्तकालय में काफी रुचि है सर परंतु उस संस्था में मुझे अच्छी सैलरी नहीं मिल रही थी जिससे मुझे परेशानी झेलनी पड़ रही थी ।सर वहां अच्छा वातावरण नहीं था और ना ही वहां का स्टाफ अच्छा था इसी कारण से पिछली जॉब से संतुष्ट नहीं हूं इसके लिए मैं माफी चाहता हूं।

 

प्रश्न – आप लाइब्रेरी की फील्ड में क्यों आना चाहते हो ?

    सर मेरा किताबों में ही मन लगता है और मेरी शुरू से ही लाइब्रेरी में करियर बनाने की इच्छा रहती थी ताकि मैं इस क्षेत्र में मेरी इच्छा के साथ-साथ कुछ बेहतर कर सकूं और स्टूडेंट के लिए अच्छी लाइब्रेरी और पढ़ने का माहौल बनाऊं तथा इसके साथ-साथ इस क्षेत्र में अच्छे से स्कोप भी है।

प्रश्न – हम आप को ही जॉब क्यों दें ?

यह थोड़ा सा कठिन है लेकिन इस का उत्तर तरीके से देना चाहिए

लाइब्रेरी के क्षेत्र में सक्षम और अनुभवी व्यक्ति की आवश्यकता होती है जो कि मेरे में गुण मौजूद है और मेरे को 3 वर्ष का अनुभव भी प्राप्त है और अच्छी तकनीक का ज्ञान है तथा इसके साथ-साथ मुझे बुक सेलविंग, कैटलॉगिगं की अच्छी जानकारी है अतः मेरे अनुसार आपको मुझे जॉब देनी चाहिए।

 

प्रश्न – आप अपना समय कैसे मैनेज करोगे ?

सर टाइम मैनेजमेंट मेरा एक स्ट्रांग पॉइंट है यदि सीमित समय में बहुत सारे काम करने हैं तो मैं काम को वर्गीकृत करके प्राथमिकता के आधार पर करता हूं, जिससे कि वह काम जल्दी से पूरा हो सके।

 

प्रश्न – आप किस वर्गीकरण प्रणाली से परिचित हैं ?

मैं डेवी डेेसीमल क्लासिफिकेशन(DDC) और कोलन क्लासिफिकेशन (CC) से परिचित हूं।

All Post In your Email

 

Interview Part 1        Interview Part 2        Interview Part 3

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Translate »
error: Sorry This is Not Worked.. Contact youth growth
%d bloggers like this: