Full Form of NML
National Mission on libraries India is a high-level committee format on 4th May 2012 in pronounces of National Knowledge Commission recommendation by the Ministry of culture and the Government of India to modernize and digitally link nearly 9000 libraries across India. The project costs around 1000 crores. The scheme was approved on 28 November 2013 and the President of India, Pranab Mukherjee launched the National Mission on Libraries on 3 February 2014 at Rashtrapati Bhavan.
पुस्तकालय भारत के राष्ट्रीय मिशन, भारत सरकार के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय की एक पहल, आधुनिकीकरण और डिजिटल रूप से पूरे देश में लगभग 9, 000 पुस्तकालयों को लिंक करने के लिए काम करती है ताकि पाठकों को पुस्तकों और सूचनाओं तक पहुंच प्राप्त हो सके। परियोजना की लागत करीब 1000 करोड़ है। यह योजना 28 नवंबर, 2013 को मंजूरी दे दी गई थी और भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 3 फरवरी 2014 को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय मिशन पर पुस्तकालय का शुभारंभ किया था।