What are the types of computer based on the work method in Hindi?

Spread the love

What are the types of computer based on the work method in Hindi?

All Compter Topic देखने के ले यहाँ पर क्लिक करें 

प्रश्न – कंप्यूटर (Computer)कितने प्रकार के होते हैं?(What are the types of computer)

हार्डवेयर के उपयोग के आधार पर(Based on the hardware usage)

  • पहली पीढ़ी(1942-55)
  • दूसरी पीढ़ी(1955-64)
  • तीसरी पीढ़ी(1964-75)
  • चौथी पीढ़ी(1975-89)
  • पांचवी पीढ़ी(1989- )

कार्य पद्धति के आधार पर(On the basis of work method)

  • एनालॉग कंप्यूटर (Analog computer)
  • डिजिटल कंप्यूटर (Digital computer)
  • हाइब्रिड कंप्यूटर (Hybrid computer)

आकार और कार्य के आधार पर(Based on size and work)

  • मेनफ्रेम कंप्यूटर (Mainframe computer)
  • मिनी कंप्यूटर (Mini computer)
  • माइक्रो कंप्यूटर (Microcomputer)
  • सुपर कंप्यूटर (Super computer)

What are the types of computer

प्रश्न – कार्य पद्धति के आधार पर कंप्यूटर (Computer) कितने प्रकार के होते हैं?

एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer) – समय के साथ लगातार परिवर्तित होने वाली भौतिक राशियों को एनालॉग राशि कहते हैं। जैसे-  तापक्रम, दबाव, विद्युत वोल्टेज इत्यादि। एनालॉग कंप्यूटर में डाटा का निरूपण लगातार परिवर्तित होने वाली राशि के रूप में होता है। इनकी गिनती नहीं की जा सकती अपितु इनको सादृश्यता के रूप में मापा जाता है। इनकी गति अत्यंत धीमी होती है। जैसे – वाहन का गति मीटर, पेट्रोल पंप पर लगा स्पीडोमीटर, एक साधारण घड़ी, वाल्टमीटर इत्यादि।

डिजिटल कंप्यूटर (Digital Computer) –  सूचना को डिजिटल रूप में भंडारित और विश्लेषित करने वाले को कंप्यूटर को डिजिटल कंप्यूटर कहते हैं। इसमें सूचना को आंकिक आधार पर भंडारित और विश्लेषित किया जाता है। इसके द्वारा केवल मापन ही नहीं अपितु गणना करना भी आसान है। ये इलेक्ट्रॉनिक्स संकेतों पर चलते हैं  तथा गणना के लिए द्विधारी अंक पद्धति(Binary System – 0,1) का प्रयोग किया जाता है। इन की गति तीव्र होती है। इसमें आंकड़ों को इलेक्ट्रॉनिक पल्स के रूप में निरूपित किया जाता है। वर्तमान में अधिकांश कंप्यूटर इसी प्रकार के हैं।

हाइब्रिड कंप्यूटर (Hybrid computer) – हाइब्रिड कंप्यूटर एनालॉग तथा डिजिटल दोनों कंप्यूटर की विशेषताओं से युक्त होता है। यह दोनों प्रकार की समस्याओं को हल करने में समर्थ होता है। क्योंकि इसमें दोनों ही प्रकार की सूचनाओं के भंडारण, संसाधन, विश्लेषण तथा संप्रेषण की क्षमता रहती है। इसमें गणना तथा प्रोसेसिंग के लिए डिजिटल रूप का प्रयोग किया जाता है जबकि इनपुट तथा आउटपुट में एनालॉग संकेतों का उपयोग होता है। इस प्रकार के कंप्यूटर का प्रयोग अस्पताल, रक्षा क्षेत्र व विज्ञान किया जाता है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Translate »
error: Sorry This is Not Worked.. Contact youth growth