Types of Library Related Question in Hindi

Spread the love

Types of Library In Hindi

ALL Library Post

Youth growth Our Growth Library Growth

 

प्रश्न – मुख्य तौर पर पुस्तकालयों के कौन-कौन से प्रकार होते हैं?

  • सार्वजनिक पुस्तकालय (Public Library)
    • राष्ट्रीय पुस्तकालय(National Library)
    • राज्य केंद्रीय अथवा संभागीय पुस्तकालय(State central or divisional library)
    • जिला केंद्रीय पुस्तकालय(District central library)
    • प्रखंडीय पुस्तकालय(Block library)
    • पंचायत पुस्तकालय(Panchayat libraries)
    • नगरीय पुस्तकालय(Urban library)
    • ग्रामीण पुस्तकालय(Rural library)
  • शैक्षणिक पुस्तकालय (Academic library)
    • विद्यालय पुस्तकालय (School library)
    • महाविद्यालय पुस्तकालय (College library)
    • विश्वविद्यालय पुस्तकालय (University library)
  • विशेष पुस्तकालय (Special library)
    • शोध पुस्तकालय (Research library)
    • अस्पताल पुस्तकालय (Hospital library)
    • औद्योगिक पुस्तकालय (Industrial library)
    • जेल पुस्तकालय (Jail library)
    • नेत्रहीन के लिए पुस्तकालय (Library for visually impaired); इत्यादि

प्रश्न – वह पुस्तकालय जो जनता द्वारा संचालित और जनता के लिए उपलब्ध हो उसे कौन सा पुस्तकालय कहते हैं?

सार्वजनिक पुस्तकालय

प्रश्न – विद्यालय पुस्तकालय ,महाविद्यालय पुस्तकालय, विश्वविद्यालय पुस्तकालय कौन से पुस्तकालय होते हैं?

शैक्षणिक पुस्तकालय

प्रश्न – विद्यालय पुस्तकालय, महाविद्यालय पुस्तकालय, विश्वविद्यालय पुस्तकालय यह किस प्रकार के पुस्तकालय हैं?

शैक्षणिक पुस्तकालय

प्रश्न – शैक्षणिक पुस्तकालय मुख्य रूप से कितने प्रकार के होते हैं?

3 (School Library, Collage Library, University Library)

प्रश्न – शैक्षणिक पुस्तकालय के मुख्य कार्य तथा उद्देश्य क्या होते हैं?

  • छात्रों एवं शिक्षकों को शिक्षण संबंधी पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाना
  • पढ़ने की आदत को बढ़ाना
  • छात्रों के व्यक्तित्व के विकास में सहायक
  • पाठ्यक्रम से संबंधित सूचनाओं का संग्रह करना

प्रश्न – वह पुस्तकालय जो सार्वजनिक ना होकर विशेष वर्ग की सेवा मात्र तक सीमित हो वह किस प्रकार का पुस्तकालय होगा?

विशेष पुस्तकालय (Special library)

प्रश्न – Map library and Record library किसके अधीन आते हैं?

विशेष पुस्तकालय (Special library)

प्रश्न – ALA Glossary of Terms के अनुसार :- एक खास संगठन को अभीष्ट सूचना उपलब्ध करने के लिए संगठित सेवा______पुस्तकालय हैं?

विशेष पुस्तकालय (Special library)

प्रश्न – कृषि पुस्तकालय, जेल पुस्तकालय, चिकित्सा पुस्तकालय यह किस प्रकार के पुस्तकालय हैं?

विशेष

प्रश्न – राष्ट्रीय पुस्तकालय, राज्य पुस्तकालय, संभागीय पुस्तकालय यह किस प्रकार के पुस्तकालय हैं?

सार्वजनिक पुस्तकालय

प्रश्न – सार्वजनिक पुस्तकालय के आय का मुख्य स्त्रोत क्या है?

पुस्तकालय उपकर (Library cess)

प्रश्न – नेत्रहीनों के लिए पुस्तकालय किस प्रकार का पुस्तकालय है?

विशिष्ट पुस्तकालय

प्रश्न – रंगानाथन ने बुक मोबाइल्स को क्या नाम दिया है?

लाइब्रेरी ऑन व्हील्स

प्रश्न – लाइब्रेरी ऑन व्हील्स (Library on wheels) किसने दिया था?

Ranganathan

प्रश्न – डॉ रंगनाथन  ने लाइब्रेरी ऑन व्हील्स (Library on wheels) शब्द का प्रयोग किस के लिए किया है?

मोबाइल पुस्तकालय (Mobile Library) के लिए

प्रश्न – सचल लाइब्रेरी क्या है ?

मोबाइल लाइब्रेरी

प्रश्न – मोबाइल लाइब्रेरी का सूत्रपात कहां पर हुआ?

अमेरिका

प्रश्न – चल पुस्तकालय का संबंध किससे है?

लिब्राशीन(Librachine)

प्रश्न – लिब्राशीन का प्रयोग किसने किया?

डॉ रंगनाथन ने

प्रश्न – मोबाइल लाइब्रेरी(Mobile library) क्या है?

एक तरह से विस्तार सेवा है।

प्रश्न – पुस्तकालय विस्तार सेवा क्या है?

पुस्तकालय के अंदर पाठ्य सामग्रियों को यूजर तक पहुंचा कर (पुस्तकालय के अंदर और बाहर) पुस्तकालय के अधिकतम उपयोग का समर्थन करती है। इसके दो मुख्य उद्देश्य हैं। अपनी सर्विस को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना और पुस्तकालय को सार्वजनिक केंद्र बनाना।

प्रश्न – चल पुस्तकालय क्या है?

ऐसा पुस्तकालय जो जगह जगह पर जाकर अपनी सर्विस दे सके। यह एक प्रकार से प्रसार सेवा है।

प्रश्न – मोबाइल लाइब्रेरी (Mobile Library)/बिब्लिओ बस (biblio bus) क्या है?

यह एक ऐसी सर्विस है जो यूजर को अपनी जगह पर सर्विस देती है अर्थात एक वैन(Bus) में उपयोगी पुस्तकों को वाहनों में चलाया जाता है और यह यूजर को उसके स्थान पर अपनी सर्विस देती हैं। यह एक मोबाइल की तरह काम करती है। इसलिए इसको मोबाइल लाइब्रेरी भी कहा जाता है।

प्रश्न – भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम मोबाइल लाइब्रेरी (Mobile Library) को प्रारंभ किया गया था?

तमिलनाडु

प्रश्न – डिजिटल पुस्तकालय (Digital library) से क्या आशय है?

ऐसे पुस्तकालय जिनकी सेवाएं पूर्ण रूप से स्वचालित एवं सभी संसाधन डिजिटल स्वरूप में हो तो उसे डिजिटल पुस्तकालय कहते हैं।

प्रश्न – स्पेशल लाइब्रेरी के लिए धन की व्यवस्था कहां से होती है?

अपने पैतृक निकाय से

Youth growth Our Growth Library Growth

3 thoughts on “Types of Library Related Question in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Translate »
error: Sorry This is Not Worked.. Contact youth growth