Main Word of Library Science in Hindi (Management of library)
[wysija_form id=”1″]
मुख्य शब्द (Main Word)
इस पोस्ट में निम्नलिखित जानकारी देखेंगे
What is Library organization
What is Library administration
What is Green book
What is Bibliopole
What is Biblioclast
What is Book draft
What is Self guiding
What is Flow chart
What is Salary Register
What is Pre-dated
What is Pre-dated
What is Post dated
पुस्तकालय संगठन (Library organization) – पुस्तकालय संगठन का अर्थ पुस्तकालय में ऐसी योजना को स्थापित करना है जो पुस्तकों एवं सूचना के संदर्भ में सर्वोत्तम एवं कुशल सेवा उत्पादित कर सके।
पुस्तकालय प्रशासन (Library administration) – वह कार्य जो पुस्तकालय के विभिन्न क्रियाकलापों को मितव्ययिता पूर्ण ढंग से नियोजित करता है। कार्य में पुस्तकालयों के लिए नीतियों का निर्धारण करना, नीतियों का क्रियान्वित करने के लिए फंड की व्यवस्था करनाऔर उनका नियोजित करना हो सकते हैं।
ग्रीन बुक(Green book) – इटली सरकार द्वारा हरे पृष्ठ के जिल्द में प्रकाशित एक सरकारी प्रतिवेदन
ब्लू बुक (Blue book) – इंग्लैंड सरकार के द्वारा निर्गत सरकारी प्रकाशन(एक प्रतिवेदन के रूप में) जो की नीले कागज के साथ मुद्रित होती है।
बिबलियोपोल(Bibliopole) – ऐसे व्यक्ति जो मुख्यतः दुर्लभ ग्रंथ या महत्वपूर्ण ग्रंथ के व्यवसाय से संबंधित होते हैं।
बिबलियोक्लास्ट(Biblioclast) – ग्रंथ को नष्ट करने वाला व्यक्ति
एपोग्राफ – पांडुलिपि की एक प्रति
पुस्तक का मसौदा(Book draft) – एक बॉक्स जो पुस्तकालय बंद होते समय उपलब्ध कराया जाता है जिससे पाठक निर्गत कार्ड पुस्तकों को सुविधाजनक रूप से पुस्तकालय के खुलने का इंतजार किए बिना वापस उसमें रख सकते हैं।
सेल्फ गाइडिंग(Self guiding) – रेखा चित्रों के द्वारा रैकों के विषयों की व्यवस्था का ज्ञान कराना
प्रवाह चित्र(Flow chart) – पुस्तकालय प्रणाली तथा उप प्रणालियों के प्रत्येक क्षेत्र से संबंधित प्रत्येक प्रक्रिया, क्रियाकलाप एवं उनके आगे बढ़ने की दिशा की चित्रात्मक रूप में प्रस्तुति
लेखाकरण (Accounting) – किसी संगठन के आर्थिक क्रियाकलापों से संबंधित सूचनाओं को विश्लेषण एवं व्यवस्थित विकास लेखाकरण है।
लेखा परीक्षण (Auditing) – किसी शासकीय(Official), अर्ध शासकीय अथवा अशासकीय निकाय या संगठन की वित्तीय लेनदेन संबंधी लेखा का पात्र व्यक्ति अथवा संगठन द्वारा परीक्षण एवं इन्वेस्टिगेशन (Investigation) लेखा परीक्षण होता है।
वेतन पंजिका (Salary Register) – ऐसी पंजिका जिसमें सभी कर्मचारियों के वेतन भत्ते संबंधित विवरण अंकित किए जाते हैं।
पूर्व दिनांकित(Pre-dated) – ऐसी पुस्तक जिसमें उसकी प्रकाशन की तिथि उसके वास्तविक तिथि से पहले की तिथि अंकित जाती है।
पश्च दिनांकित(Post dated) – ऐसी पुस्तक जिसमें उसकी प्रकाशन की तिथि उसके वास्तविक तिथि से बाद की तिथि अंकित जाती है।
Very very nice word