Main Word of Library Science in Hindi #3 (Management of library)
[wysija_form id=”1″]
मुख्य शब्द (Main Word)
इस पोस्ट में निम्नलिखित जानकारी देखेंगे
- what is Ledger
- what is Allocation Register
- what is Worksheet
- what is Library rules
- what is job analysis
- what is Change management
- what is Review theory
- what is Operation research
- what is Apocryphal Book
- what is Book drop
- what is Ausle
- what is Book Trolly
- what is chained library
- what is Gate register
- what is Borrower Card
- what is shelving Guides
- what is strategic planning
लेजर (Ledger) – यह वह पुस्तिका होती है जिसमें सबसे ऊपर बजट विवरण होता है और सभी मदों में व्यय एवं विषय विवरण अंकित रहता है।
आवंटन पंजिका (Allocation Register) – इस पंजिका में विषय अनुसार लेखा या खाता बना होता है। इन विभिन्न शीर्षकों के अंतर्गत वित्तीय विवरण अंकित किए जाते हैं। पुस्तकालय में पुस्तक, स्टेशनरी, जिल्दबंद, सामयिकी आदि अनेक शिक्षकों के अंतर्गत अभिलेख रखे जा सकते हैं।
वर्कशीट (Worksheet) – पंक्ति युक्त ऐसी सीट जिस पर शीर्षक, अंक अथवा डाटा अंकित किया जा सके
पुस्तकालय नियम (Library rules)- पुस्तकालय को सुचारु रुप से संचालन करने के लिए समिति द्वारा बनाए जाने वाली पुस्तिका
कार्य विश्लेषण (job analysis) – किसी दिए गए कार्य को अलग अलग इकाइयों में विश्लेषित करने की प्रक्रिया
प्रबंधन परिवर्तन (Change management) – परंपरागत पुस्तकालयों का हाइब्रिड(मिश्रित) डिजिटल पुस्तकालय में बदलना
समीक्षा का सिद्धांत (Review theory) – नियंत्रण व्यवस्था का समय समय पर मूल्यांकन
ऑपरेशन रिसर्च(Operation research) – किसी प्रणाली के समस्यागत संचालन में वैज्ञानिक विधियों, तकनीकीयों और उपकरणों का अनुप्रयोग
अप्रमाणिक ग्रंथ(Apocryphal Book) – ऐसे ग्रंथ जो अज्ञात हो अर्थात जिस का लेखत्व संदेहप्रद(sceptical) हो
बुक ड्रॉप (Book drop) – ऐसा बॉक्स जो पुस्तकालय बंद होते समय पुस्तकालय द्वारा उपलब्ध कराया जाता है जिससे युजर निर्गत कार्ड पुस्तकों को सुविधाजनक रूप से पुस्तकालय के खुलने का इंतजार किए बिना वापस कर के उसमें रख सकते हैं।
पथ (Ausle) – दो समांतर पुस्तकों के निधानियों(Racks)के बीच का रास्ता
पुस्तक ट्राली(Book Trolly) – एक छोटा वाहन जिसका प्रयोग पुस्तकालय में पुस्तकों को लाने ले जाने में किया जाता है।
जंजीर पुस्तकालय(chained library) – ऐसा पुस्तकालय जिसमें पुस्तक को अलमारियों के साथ लोहे की जंजीर से बांधकर पीतल के फ्रेम(ढांचा) में रखा जाता था।
गेट रजिस्टर(Gate register) – पुस्तकालय द्वार पर एक रजिस्टर होता है जिसमें पुस्तकालय में आने वाले पाठक की कुल संख्या नाम, पता, अक्षर इत्यादि दर्शाए होते हैं।
ग्रहीता कार्ड(Borrower Card) – वह कार्ड जो प्रत्येक पाठक को पुस्तकालय सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रदान किया जाता है जिस पर सदस्यता प्राप्त करने वाले का नाम, पता, सदस्य संख्या इत्यादि दर्शाए होते हैं।
वीथि संदर्शिकाओं [Bay(shelving) Guides] – वह संदर्भिका जो फलको(Panels)पर व्यवस्थित सब्जेक्ट बुक के कक्ष की ओर निर्देशित करता है।
रणनीतिक योजना (strategic planning) – संगठनात्मक कार्य को सरल व कारगर बनाने हेतु साधन, यंत्रवाद तथा संरचनात्मक घटक प्रदान करने की विधि को रणनीतिक योजना कहते हैं।