पुस्तकालय संघ और लाइब्रेरी और समाज से संबंधित प्रश्न
IASLIC का पूरा नाम क्या है ?
इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्पेशल लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन सेंटर
IASLIC की स्थापना किसने की थी?
S. L. होरा ने
IASLIC स्थापना कब हुई थी और कहां हुई थी?
3 सितंबर 1955 को, कोलकाता में
IASLIC यह कौन कौन से प्रकाशन निकालती है?
IASLIC बुलेटिन
IASLIC न्यूज़लेटर
इंडियन लाइब्रेरी साइंस एब्सट्रेक्ट
ALA का पूरा नाम क्या है?
अमेरिका पुस्तकालय संघ( अमेरिकन लाइब्रेरी एसोसिएशन)
अमेरिकन लाइब्रेरी एसोसिएशन की स्थापना किसके प्रयास से हुई थी?
मेल्विल डेवी
ALA का प्रथम सचिव किसे बनाया गया है?
मेल्विल डेवी को
विश्व का सबसे बड़ा और सबसे पुराना पुस्तकालय संघ कौन सा है?
अमेरिकन लाइब्रेरी एसोसिएशन
अमेरिकन लाइब्रेरी एसोसिएशन का सदस्य कौन बन सकता है?
कोई भी व्यक्ति, पुस्तकालय या संगठन जो पुस्तकालय में रुचि रखता हो बिना किसी भौगोलिक सीमा के इसका सदस्य बन सकता है
स्कूल ऑफ़ लाइब्रेरी इकोनॉमी की शुरुआत किसके द्वारा की गई?
अमेरिकन लाइब्रेरी एसोसिएशन के द्वारा
अमेरिकन लाइब्रेरी एसोसिएशन द्वारा पढ़ने की स्वतंत्रता तथा पुस्तकालय अधिकारों का विधेयक कब लागू किया गया?
1953 और 1948
लाइब्रेरी एसोसिएशन द्वारा जो अमेरिकन लाइब्रेरी प्रकाशन निकाला जाता है वह किस प्रकार का होता है?
मंथली
वाशिंगटन न्यूज़लेटर का प्रकाशन कौन करता है?
अमेरिकन लाइब्रेरी एसोसिएशन
UNESCO का पूरा नाम क्या है?
United Nations educational, scientific and cultural organisation
UNISIST का दूसरा नाम क्या है तथा इसको कब लांच किया गया?
वर्ल्ड साइंटिफिक इंफॉर्मेशन सिस्टम प्रोग्राम, 1973 में
UNESCO की स्थापना कब की गई?
1946 में
UNESCO के तहत जनरल इनफार्मेशन प्रोग्राम (PGI) ( सामान्य सूचना कार्यक्रम) गठन कब किया गया?
1976 में
Public library Manifesto को कब स्वीकार किया गया?
1994 में
UNESCO के प्रकाशन कौन-कौन से हैं?
UnistIst newsletter
UNESCO general of information science
Informatics
IFLA का पूरा नाम क्या है?
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ लाइब्रेरी एसोसिएशन एंड इंस्ट्रक्शन
IFLA की स्थापना कब हुई थी?
30 सितंबर 1927, स्कॉटलैंड में
IFLA वर्तमान समय में कितने सदस्य हैं?
लगभग 150 देशों में 1600 संघ सदस्य हैं
मुख्यतः अंतर्राष्ट्रीय पुस्तकालय संघ किसको कहा जाता है?
IFLA
FID का पूरा नाम क्या है?
International Federation for information and documentation
International Federation for information and documentation (IFLA) की स्थापना कब हुई थी?
12 सितंबर 1895 को
FID स्थापना कहां पर की गई?
ब्रूसेल्स
FID का 1931 में नाम क्या था?
IID
FID का 1937 में नाम क्या रखा गया था?
FID
DMCA का पूरा नाम क्या है
Digital Millennium copy right act
DMCA का संबंध किस देश से है
अमेरिका से संबंध है
राइट टू रीडर कार्यक्रम कब गठन किया गया
1970 में
केएस असदुल्ला किस पुस्तकालय के पुस्तकालय अध्यक्ष थे
इंपीरियल लाइब्रेरी के
UAP का पूरा नाम क्या है
UNIVERSAL AVAILABILITY OF PUBLICATIONS
JOCLAI का पूरा नाम क्या है?
जॉइंट काउंसिल ऑफ लाइब्रेरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया
JOCLAI का संबंध किससे है?
समस्त पुस्तकालय संघ से
दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी किसके द्वारा स्थापित की गई?
यूनेस्को तथा भारत सरकार के द्वारा
RRRLF के द्वारा प्रकाशित प्रकाशन किस नाम से जाना जाता है?
ग्रंथना
भारत में पुस्तकालय सप्ताह कब मनाया जाता है?
14 से 20 नवंबर को पुस्तकालय सप्ताह मनाया जाता है
भारत में पुस्तकालय दिवस कब मनाया जाता है?
डॉ रंगनाथन के जन्मदिन पर 12 अगस्त को
Awesome