library science objective questions and answers #1

Spread the love

Important questions for library and information science

Library and society related question

Youth growth Our Growth Library Growth

1. लाइब्रेरी शब्द लैटिन भाषा के कौन से शब्द से निकला है?
Liber

2.लाइब्रेरी शब्द फ्रेंच भाषा के कौन से शब्द से निकला है?
Libra

‌3.विश्व का सबसे बड़ा पुस्तकालय कौन सा है?

 (LOC)अमेरिका

4‌ लिब्रामैट्री विचारधारा का विकास किसके द्वारा किया गया?
S.R. ranganathan

6‌.डॉ रंगनाथन की पहली बुक कौन सी है?
फाइव लॉ ऑफ लाइब्रेरी ऑफ लाइब्रेरी साइंस

7.फाइव लॉ ऑफ लाइब्रेरी ऑफ लाइब्रेरी साइंस कब प्रकाशित हुई?
1931

8‌.अमेरिका में पुस्तकालय विज्ञान के जनक कौन है ?
मेल्विल डेवी

9‌.लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
1800

10.USA  में कॉपीराइट एक्ट कब आया था?
1870 में

11.सार्वजनिक पुस्तकालय अधिनियम लागू करने वाला पहला देश कौन सा है?
 ‌इंग्लैंड

12 लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस कहां पर है?
न्यूयॉर्क

1‌3. five law का प्रकाशन कब हुआ था?
1931

1‌4 five law कौन-कौन से हैं?

1.पुस्तकें उपयोग के लिए हैं

2.प्रत्येक पाठक को उसकी पुस्तक मिले

3.प्रत्येक पुस्तकों का पाठक मिलें

4.पाठक का समय बचाएं

5.पुस्तक वर्धनशील संस्थाएं हैं

1‌5. मेल्विन डेवी किस देश से संबंधित है?
यूएस

16.Sc ब्रेड़फॉर्ड किस देश से संबंधित है?
लन्दन

17.एस आर रंगनाथन किस देश से संबंधित है?
भारत

18.पोल आटलेट किस देश से संबंधित है?
बेल्जियम

19.कौन सा सुत्र आधुनिक पुस्तकालय में सीडी रोम की आवश्यकता को बताता है?

पंचम सूत्र

20.पुस्तकालय विज्ञान के अंदर बाल एवं वयस्क विकास पर विचार किया गया यह कौन से सूत्र में किया गया है?
पंचम सूत्र

21.पुस्तकालय विज्ञान का कौन सा सूत्र अनुपयोगी पुस्तक को हटाने पर बल देता है?
पंचम सूत्र

22.पुस्तकालय विज्ञान का कौनसा सूत्र पुस्तकालय विकास से संबंधित है?
पंचम सूत्र

23.विस्तार सेवा किस सूत्र को संतुष्ट करती है?
तृतीय सूत्र

24.पुस्तकालय अधिनियम की आवश्यकता पर कौन सा सूत्र सबसे अधिक बल देता है?

द्वितीय सूत्र

25.प्रत्येक पाठक उसकी पुस्तक मिले यह कौन सा सूत्र है?

दूसरा सूत्र

26.भारत में सबसे पहले लाइब्रेरी अधिनियम बनाने पर किसने जोर दिया ?

S .R . रंगनाथन

27.भारत में कितने राज्य में library अधिनियम पारित हो चूका है ?

19

28.वर्त्तमान समय मे भारत मे लाइब्रेरी अधिनयम की क्या स्थिति है ?

प्रक्रीया में है

29.डॉ एस आर रंगनाथन ने अपना मोडल पब्लिक लाइब्रेरी एक्ट को कहाँ पेश किया ?

एशियन एजुकेशन कांफ्रेंस में

30.बिर्टिश लाइब्रेरी एक्ट कब पारित हुआ ?

1972

31.सचल लाइब्रेरी क्या है ?

मोबाइल लाइब्रेरी

32.USA मे किस वर्ष स्कूल ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस की स्थापना की गई ?

189133.भारत मे लाइब्रेरी साइंस शिक्षा को कब अमरीकी नागरिक द्वारा बड़ोदा राज्य मे शुरु किया गया ?

1910-11

34.भारत मे लाइब्रेरी साइंस शिक्षा को कब अमरीकी नागरिक द्वारा पंजाब राज्य मे शुरु किया गया ?

1915

Name of the state passed public library act in India

1) Madras (Tamil Nadu) Public Library Act – 1948 (5 paise per rupee on property tax)

2) Andhra Pradesh Public Library Act – 1960 (8 paise per rupee on House Tax and property tax)

3) Karnataka (Mysore) Public Library Act -1965 (3% of the land revenue)

4) Maharashtra Public Library Act – 1967 (No Library Cess)

5) West Bengal Public Library Act – 1979 (No Library Cess)

6) Manipur Public Library Act – 1988 (No Library Cess)

7) Haryana Public Library Act -1989 (surcharge on House Tax and property tax, rate decide by government from time to time)

8) Kerala Public Library Act – 1989  (surcharge on House Tax and property tax)

9) Mizoram Public Library Act – 1993 (No Library Cess)

10) Goa Public Library Act -1993-94 (No Library Cess)

11) Gujrat Public Library Act – 2001 (No Library Cess)

12) Orissa Public Library Act – 2001 (No Library Cess)

13) Uttar Pradesh Public Library Act – 2005 (No Library Cess)

14) Uttrakhand Public Library Act – 2005 (No Library Cess)

15) Rajasthan Public Library Act – 2006 (No Library Cess)

16) Lakshadweep Public Library Act – 2007 (No Library Cess)

17) Bihar Public Library Act – 2008 (No Library Cess)

18) Chattisgarh Public Library Act – 2008-09 (No Library Cess)

19) Arunachal Pradesh Public Library Act – 2009 (No Library Cess)

 

Next post

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Translate »
error: Sorry This is Not Worked.. Contact youth growth