January (2020) Most Important Current Affair in Hindi

Spread the love

January (2020) Most Important Current Affair in Hindi

All Current affairs 2019 

कौन क्या है अब तक (who is on the post)  Click here

 प्रश्न – भारत के थल सेना प्रमुख के पद पर कौन हैं?

 मनोज मुकुंद नरवाने

 प्रश्न –  भारत की पहली डबल स्टैकर ट्रेन किन दो राज्यों के बीच में चलाई जाएगी?

हरियाणा  तथा राजस्थान के बीच

 प्रश्न –  विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय महिला कौन बन गई है?

ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी (पुरुष में विश्वनाथ आनंद)

 प्रश्न – ISRO दोबारा भारत के पहले सोलर मिशन का क्या नाम रखा गया है?

आदित्य L-1

 प्रश्न – आकाशदीप अलंकरण सम्मान 2019 किस लेखक को दिया गया है?

भालचंद्र नेवाड़े और ज्ञानरंजन को

 प्रश्न – अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक रहने वाली पहली भारतीय महिला अंतरिक्ष यात्री कौन बनी है?

 क्रिस्टीना कोच

 प्रश्न – यूके के सेंटर फॉर इकनोमिक एंड बिजनेस रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार भारत 2026 तक जर्मनी को पछाड़कर कौन से स्थान पर अपनी अर्थव्यवस्था में पकड़ बना सकता है?

चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

 प्रश्न –  धानु जात्रा महोत्सव का शुभारंभ किस राज्य में किया गया?

 उड़ीसा में

 प्रश्न –  केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड(CBDT) द्वारा पैन और आधार को लिंक किए जाने की डेड लाइन को कब तक के लिए बढ़ाया गया है?

 मार्च 2020 तक

 प्रश्न –  किस राज्य सरकार द्वारा केंद्रीकृत फाइल मूवमेंट और ट्रैकिंग सूचना प्रणाली के माध्यम से ‘ रन थ्रू फाइल’ प्रणाली का प्रावधान किया गया है?

 हरियाणा

प्रश्न –  छात्रों के लिए अभिनंदन योजना किस राज्य में शुरू की गई है?

असम

प्रश्न –  FSI  की रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे अधिक वन क्षेत्र में वृद्धि कौन से राज्य में हुई है?

कर्नाटक

प्रश्न –   हरियाणा राज्य की पहली अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने  किस जिले में किया?

 करनाल

प्रश्न –  Shipping Corporation of India का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक(CMD) किसे नियुक्त किया गया है?

HK जोशी 

प्रश्न –  107 वी इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन नरेंद्र मोदी के द्वारा कहां किया जाएगा?

 बैंगलोर

प्रश्न –   हाल ही में किस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अंतरिक्ष गेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?

 पीटर सिडल

प्रश्न –  Knight Frank research के Global House price index में भारत कौन से स्थान पर रहा है?

47 (हंगरी प्रथम नंबर पर रहा)

प्रश्न –  नीति आयोग के द्वारा जारी सतत लक्ष्य विकास सूचकांक में कौन सा राज्य सिर्फ स्थान पर रहा है?

 केरल

प्रश्न –  Politics of opportunities नामक पुस्तक किसने लिखी?

RPN Singh 

प्रश्न –  NEFT सुविधा देने वाला पहला पेमेंट बैंक कौन सा है?

 एयरटेल पेमेंट बैंक 

  1. राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2019 में हरियाणा, कर्नाटक और केरल ने टॉप किया है।
  2. कोलकाता पतन का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखने की घोषणा की गई है।
  3. विश्व बैंक के अनुसार वित्त वर्ष 2020 में भारत की जीडीपी वृद्धि  दर 5% रहेगी ।
  4. राष्ट्रीय युवा उत्सव के 23वें संस्करण का आयोजन12 से 16 जनवरी 2020 लखनऊ शहर में किया जाएगा।
  5. गगनयान और अन्य प्रोजेक्ट को सपोर्ट करने के लिए इसरो IDRSS नई उपग्रह श्रृंखला लांच करेगा।
  6. ओमान देश के सुल्तान काबूस बिन सैद का निधन 11 जनवरी 2020 को हो गया।
  7. हाल ही में नेशनल बुक ट्रस्ट(NBT ) का निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल युवराज मलिक को नियुक्त किया गया है।
  8. साल 2019 में सबसे ज्यादा घंटे इंटरनेट बंद करने के मामले में पहले स्थान पर म्यानमार है।
  9. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने  भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर से नॉमिनेट किया है।
  10.  हाल ही में भारत की ऊर्जा नीति रिपोर्ट 2020 (IEA)अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी जारी की गई है।

current affairs 2020 in hindi,
current affairs in hindi,
current affairs in hindi january month 2020 ,
most important current affairs 2020 in hindi,

1 thought on “January (2020) Most Important Current Affair in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Translate »
error: Sorry This is Not Worked.. Contact youth growth