Indian National Library in Hindi #2

Spread the love

National Library

ALL Library Post

 

प्रश्न – भारतीय राष्ट्रीय ग्रंथसूची के पिता किसे कहा जाता है?

B.S. Kesavan(बेल्लारी शमन्ना केसवन) को भारतीय राष्ट्रीय ग्रंथसूची के पिता भी कहा जाता है।

प्रश्न – B.S. Kesavan (बेल्लारी शमन्ना केसवन) Indian National Scientific Documentation Centre (INSDOC) के निदेशक (Director) कब से कब तक रहे?

आप देख रहे हैं यूथ ग्रोथ

New Delhi में 1963-1969 तक

प्रश्न – B.S. Kesavan को पदम श्री अवार्ड कब दिया गया?

राष्ट्र के लिए उनकी महान सेवा की मान्यता में, भारत सरकार ने उन्हें 1960 में पद्मश्री से सम्मानित किया।

प्रश्न – भारतीय राष्ट्रीय पुस्तकालय संचालन किसके अधीन होता है?

आप देख रहे हैं यूथ ग्रोथ

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय

प्रश्न – इंपीरियल लाइब्रेरी के पहले भारतीय लाइब्रेरियन कौन थे?

हरिनाथ डे (Harinath De;1907-11)

प्रश्न – आजादी के बाद भारत सरकार ने इंपीरियल लाइब्रेरी को नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया का नाम रखा था, वह किस एक्ट के अंतर्गत रखा था?

चेंज ऑफ नेम एक्ट(Change of name act 1948) 1948 के अंतर्गत

प्रश्न – भारत का राष्ट्रीय पुस्तकालय मेडकॉफ नामक भवन(Metcalf Hall Kolkata) से बेलवेडियर में कब लाया गया?

1951 में

प्रश्न – भारत का राष्ट्रीय पुस्तकालय बेलवेडियर में लाने के बाद संपूर्ण राष्ट्र के लिए कब खोला गया?

1 फरवरी 1953

प्रश्न – जब भारत का राष्ट्रीय पुस्तकालय आजादी के बाद संपूर्ण राष्ट्र के लिए खोला गया तब उस समय शिक्षा मंत्री कौन थे?

मौलाना अब्दुल आजाद

प्रश्न – भारत का राष्ट्रीय पुस्तकालय वर्ष में कितने दिन खुला रहता है?

362 दिन

Indian National Library in Hindi #1

Indian National Library in Hindi #2

All Librarian,Director and DG of Indian National Library

प्रश्न – राष्ट्रीय पुस्तकालय का संचालन कौन कर रहा है?

आप देख रहे हैं यूथ ग्रोथ

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय इसका संचालन कर रही है इस संस्था का प्रधान डायरेक्टर जनरल होता है।

प्रश्न – भारत की नेशनल लाइब्रेरी फॉर ब्लाइंड एंड फिजिकल हैंडीकैप(दृष्टिहीन और विकलांग) कहां पर है?

देहरादून

प्रश्न – भारत की नेशनल लाइब्रेरी फॉर ब्लाइंड एंड फिजिकल हैंडीकैप(National Library for the Blind and Physical Handicap of India) कब बनी?

1979

प्रश्न – भारत की नेशनल साइंस लाइब्रेरी (National science library) कहां पर है और यह कब बनी?

दिल्ली, 1964 में

प्रश्न – राष्ट्रीय विज्ञान पुस्तकालय(National science library) कहां पर कार्यरत है?

NISCIR,New Delhi

Youth growth Our Growth Library Growth(4000+ Library Question)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Translate »
error: Sorry This is Not Worked.. Contact youth growth